रायबरेली में करंट लगने से युवक की मौत:बिजली वायरिंग करते समय हुआ हादसा, माता-पिता की इकलौती संतान था मृतक

रायबरेली के महाराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के बरियार सिंह का पुरवा, मजरे ज्यौन गांव में गुरुवार को बिजली वायरिंग करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदापुर थाना क्षेत्र के कुम्हरन का पुरवा, मजरे कुशमहुरा निवासी घनश्याम मौर्य उम्र लगभग 30 वर्ष (पुत्र राम अवतार) के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब घनश्याम मौर्य गांव में बिजली का काम कर रहे थे। करंट की चपेट में आने के बाद परिजन उन्हें तत्काल सीएससी महाराजगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएससी के डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने पुष्टि की कि युवक की मौत बिजली के झटके से हुई है। मृतक घनश्याम मौर्य की शादी लगभग दो वर्ष पहले हुई थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और उनकी तीन बहनें हैं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vz5nbmH