रायबरेली में अवैध ड्रोन उड़ाने वाले दो गिरफ्तार:दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने की कार्रवाई, जांच जारी

रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पीएसी के सामने फर्नीचर का काम करने आए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वे रात में अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन उड़ाते थे, जिसका उद्देश्य आम जनता में दहशत और अफवाह फैलाना था। नगर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इतना ही नहीं अरुण कुमार ने यह भी बताया है कि पकड़े गए दो आरोपी सीतापुर जिले के रहने वाले हैं जिनके नाम जुनैद और मोहम्मद ओवैस है। वह लोग सीतापुर से तकरीबन 6 महीने पहले रायबरेली आए और यहां पर पी ए सी के सामने एक फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है पूछताछ के बाद पता चला है कि उनके कुछ साथी और हैं जो जिले के अलग-अलग कसबो में अलग-अलग दुकानों पर काम कर रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zj1YEOS