रामलीला कमेटी ने निकाला जुलूस:राम-लक्ष्मण और हनुमान जी पब्लिक के साथ सड़क पर उतरे, जर्जर होने के चलते नहीं निकली शोभायात्रा

कानपुर में जर्जर सड़क को लेकर एक अनूठा प्रदर्शन देखने को सामने आया। श्याम नगर में रामलीला कमेटी ने राम, लक्ष्मण और हुनमान का किरदार निभा रहे पात्रों के साथ सड़क बनवाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। इसमें पार्षद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। पार्षद और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का कहना था कि शायद इसी माध्यम से हमारी आवाज जनप्रतिनिधियों तक पहुंच जाए और सालों से पड़ी जर्जर सड़क का निर्माण हो सके। रामलीला के पहले सड़क बनवाने की रखी थी मांग श्री दुर्गा सार्वजनिक रामलीला नवयुवक कमेटी के संरक्षक व पूर्व पार्षद राजीव सेतिया ने बताया कि श्याम नगर रामलीला मैदान में लगातार 75 सालों से रामलीला का मंचन हो रहा है। मंचन शुरू होने से पहले रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार और डीएम समेत कई अफसरों को सड़क बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी जर्जर सड़क का किसी ने संज्ञान नहीं लिया। इस वजह से चार दिनों से चल रही रामलीला में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं रामलीला की शोभायात्रा भी जर्जर सड़क की वजह से नहीं निकल सकी। इससे आक्रोशित कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह यादव, महामंत्री अजीत सिंह, अजय कटियार, बलदेव यादव समेत इलाके के सैकड़ों लोग एकजुट हुए। इसके बाद रामलीला में राम, लक्ष्मण, हनुमान समेत अन्य का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने सड़क की मांग को लेकर पैदल जुलूस निकाला। प्रदर्शन में शामिल राजकुमार सिंह ने बताया कि जर्जर सड़क के चलते रामलीला में शामिल होने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इलाके के मनीष यादव, राकेश राजपूत, प्रिंस यादव, उदय, हिमांशु समेत अन्य लोग इसमें शामिल हुए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HjiNwMF