रामपुर में कृषि राज्य मंत्री ने कॉलेज का किया उद्घाटन:शिक्षा के महत्व पर दिया जोर, कहा- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट

कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने रामपुर के मिलक तहसील के ग्राम कल्यानपुर में एक राजकीय इंटर कॉलेज का उद्घाटन किया। उन्होंने इस परियोजना को अपने ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ में से एक बताया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। मंत्री औलख ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो आने वाली पीढ़ियों के जीवन को रोशन करती है। उन्होंने कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों और अध्यापकों से बातचीत की। उन्होंने दोहराया कि सरकार और वे स्वयं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार करने और हर विद्यार्थी तक अवसर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। औलख ने बताया कि यह कॉलेज उनके विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में स्थित है। मंत्री ने जानकारी दी कि वर्ष 2017 में विधायक बनने के बाद ही उन्होंने अपने क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधा प्रदान करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के तहत इस इंटर कॉलेज के निर्माण का सपना देखा गया था, जो अब साकार हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a2y1D6f