रामपुर में एल्डर कमेटी चेयरमैन केबी माथुर का निधन:93 वर्ष की में आखिरी सांस ली, स्वर्गधाम में होगा अंतिम संस्कार
रामपुर में एल्डर कमेटी चेयरमैन केबी माथुर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह 9:30 बजे मुरादाबाद के एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज शाम स्वर्गधाम में किया गया। पत्रकार उमेश दुबे ने बताया कि केबी माथुर मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। वे वकालत के क्षेत्र में नई पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे। उनके सामाजिक और राजनीतिक संबंध भी अत्यंत मधुर और सुदृढ़ थे। कानूनी जगत और समाज के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता केबी माथुर के निधन पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगों ने शोक व्यक्त किया सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि केबी माथुर ने वकालत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी। अधिवक्ता जमीर रिज़वी ने उनके निधन को एक अध्याय का अंत बताया। जमीअत उल उलेमा के अध्यक्ष मौलाना असलम जावेद ने इसे एक बड़ा नुकसान करार दिया। कांग्रेस नेता प्रमिल कुमार शर्मा निक्कू पंडित ने कहा कि माथुर साहब जैसे लोग सदियों में पैदा होते हैं। मशहूर शायर शकील गौस ने कहा कि रामपुर तेजी से अच्छे लोगों से खाली हो रहा है। सुप्रसिद्ध शायर अज़हर इनायती ने माथुर साहब के गम को भुलाया नहीं जा सकने वाला बताया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IhYdugj
Leave a Reply