रामपुर के सपाई साइकिल रैली लेकर पहुंचे सैफई:मुलायम सिंह को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, अखिलेश से की मुलाकात

रामपुर के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता साइकिल रैली के साथ 10 अक्टूबर को सैफई पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह साइकिल रैली, जिसे ‘सद्भावना पीडीए यात्रा’ नाम दिया गया था, 2 अक्टूबर को रामपुर से शुरू हुई थी। रैली 10 अक्टूबर को सैफई पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यात्रा प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि रैली शुरू होने के दौरान प्रशासन द्वारा जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली वापस कर दी गई हैं। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर और सभा के राष्ट्रीय सचिव धनेंद्र यादव ने बताया कि रास्ते में कोई कठिनाई नहीं हुई। दिनेश यादव ने सभी 41 कार्यकर्ताओं की मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कराई। इस दौरान बॉबी यादव, भानु गंगवार, विनोद कुमार चोकोनी, संजीव यादव, बृजेश यादव, इंद्रजीत यादव, नरेश यादव, सुनील यादव, अर्जुन यादव, राकेश यादव, रंजीत यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yd8COtj