रामपुर के मुस्लिम समुदाय ने पंजाब भेजी राहत सामग्री:दो कैंटरों में राहत सामग्री के साथ भेजे चारपाई और कंबल

रामपुर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद भेजने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को बिलासपुर के मुस्लिम समुदाय ने दो कैंटरों में भरकर राहत सामग्री पंजाब रवाना की। इस सामग्री में चारपाई और कंबल जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। राहत सामग्री भेजने के लिए मुस्लिम धर्मगुरु सैय्यद सलीम मियां, मौलाना अब्दुल कय्यूम नईमी और पूर्व पालिकाध्यक्ष मौ. हसन खां सहित समुदाय के कई लोग माठखेड़ा रोड स्थित ईदगाह पर एकत्र हुए। यहीं से दो कैंटरों में भरी सामग्री को पंजाब के लिए रवाना किया गया। सामग्री के वितरण के लिए कुछ लोग भी पंजाब भेजे गए हैं। नागरिकों ने बताया कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब खाने-पीने की चीजों के अलावा दैनिक जरूरत और निर्माण के लिए अन्य वस्तुओं की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चारपाई, कंबल, परात-फावड़े सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान भेजा गया है। राहत सामग्री एकत्र करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इसमें मदरसा जमाले मुस्तफा, मदरसा गुलशने हनीफ दारूल उलूम जमाले मुस्तफा और अन्य मुस्लिम नागरिकों ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर कारी अफरोज, हाजी शाने आलम, अब्दुल समद, बीरन खान, मौ. याकूब, मौ. फुरकान, हाफिज महबूब, डॉ. जफर खान, मुराद हसन खां, जैद हसन खां और जुल्फेकार पाशा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yENFhVH