रामनगर में घर से निकला विशाल अजगर:पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

फरेन्दा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव में देर रात गोविंद निषाद के घर में एक विशाल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर की हरकतें और फुफकार सुनकर घरवाले चिल्लाते हुए बाहर निकल आए और पड़ोसियों से मदद मांगी। आसपास के लोगों ने अजगर को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने फरेन्दा बीट सिपाही और वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही फरेन्दा थाने के बीट सिपाही धीरेन्द्र कुमार यादव अपनी टीम और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर पर काबू पाया। पकड़े गए सांप की पहचान अजगर के रूप में हुई। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को एक बोरे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस तथा वन विभाग की टीम को धन्यवाद दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TWNfit6