रामजीलाल सुमन बोले-शमशान घाट तो हम लेकर ही रहेंगे:नंदपुरा शमशान घाट पर रक्षा विभाग ने किया पौधरोपण, लोगों ने किया प्रदर्शन

आगरा में नंदपुरा शमशान घाट का मामला फिर से गर्मा गया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने दो टूक कहा है-शमशान घाट तो हम लेकर ही रहेंगे। डीएम और रक्षा विभाग के अधिकारी बैठकर इसका हल निकालें। 150 साल पुराना है शमशान घाट
सोमवार को सपा सांसद ने नंदपुरा और आसपास के लोगों ने शमशान घाट को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। सपा सांसद का कहना था-नंदपुरा में 150 साल पुराना शमशान घाट है। इस पर रक्षा विभाग ने पौधरोपण कर दिया है। इसकी वजह से यहां अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहे। सुमन ने कहा-पर्याप्त सबूत
ऐसे में नंदपुरा और आसपास के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा-यहां शमशान घाट होने के हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। पूर्व में भी डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को इस संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे
लोगों के धरना-प्रदर्शन में पहुंचे सपा सांसद ने इसको लेकर आवाज बुलंद की। सूचना मिलने पर एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह समस्या का हल कराने के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। मगर, सांसद नहीं माने इसके बाद एडीएम सिटी ने फोन पर उच्च अधिकारियों से वार्ता की। तय किया कि जल्द ही डीएम और रक्षा विभाग के अधिकारी इस समस्या का समाधान पर मंथन करेंगे। इसके बाद सपा सांसद ने एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ka8ksyT