राप्तीनगर विस्तार योजना में 51 भूखंड आवंटित:GDA ने निकाली लॉटरी; 10.37 करोड़ है संपत्तियों की कीमत

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में सोमवार को 51 भूखंडों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण के सभागार में लॉटरी कराई गई। ये भूखंड अलग-अलग क्षेत्रफल के हैं। इनकी कीमत लगभग 10 करोड़ 37 लाख 65 हजार रुपये है।
GDA के सचिव पुष्पराज सिंह, ओएसडी प्रखर उत्तम की उपस्थिति में कराई गई लॉटरी में ईडब्ल्यूएस के 24 भूखंड शामिल हैं। इसकी कीमत 3 करोड़ 3 लाख 33 हजार रुपये है। एलआईजी श्रेणी के 19 भूखंड आवंटित किए गए। इसकी कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपये है। इसी तरह एमआईजी प्रथम के दो व एमआईजी तृतीय श्रेणी के 6 भूखंड आवंटित किए गए। इनकी कीमत 3 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये है।
बड़े भूखंडों की हो रही ई नीलामी
एचआईजी व सुपर एचआईजी श्रेणी के भूखंडों की ई नीलामी की जा रही है। इन भूखंडों के लिए 13 अगस्त से 12 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सोमवार को तीन श्रेणियों के भूखंडों का आवंटन किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने कहा कि ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमआईजी श्रेणी के भूखंडों की लॉटरी की गई है। 25 सितंबर को लगेगा मानचित्र समाधान शिविर
GDA के सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि लंबित मानचित्रों एवं शमन मानचित्रों के निस्तारण के लिए 25 सितंबर को GDA सभागार में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्राधिकरण सभाकक्ष में मानचित्र समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आर्किटेक्ट के साथ शिविर में आकर अपने मामले का निस्तारण कराएं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर