रात में सोते समय युवती गायब, टूटा मोबाइल मिला:शादी तय होने के बाद मंगेतर को मिल रही थी जान से मारने की धमकी
हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात एक 25 वर्षीय युवती के रहस्यमयी तरीके से अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवती को रात में घर से ही सोते समय उठा लिया गया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रात में अचानक गायब हो गई बेटी युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी बेटी और भांजी के साथ घर के अंदर सो रही थीं। रात करीब तीन बजे जब नींद खुली, तो बेटी बिस्तर से गायब थी। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो घर के बाहर देखा गया जहां युवती की टूटी हुई मोबाइल फोन और एक चप्पल पड़ी मिली। घसीटने के निशान से अपहरण की पुष्टि घटनास्थल पर पैरों के घसीटने के स्पष्ट निशान दिखाई दिए, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि युवती को जबरन घर से बाहर ले जाया गया। परिजनों और पड़ोसियों ने मंगलवार दिनभर युवती की तलाश की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। शादी से पहले मिल रही थीं धमकियां परिवार वालों ने इस घटना के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि युवती की शादी आगामी 14 फरवरी को अंबेडकरनगर निवासी एक युवक से तय थी। शादी की बात पक्की होने के बाद से ही युवती के मंगेतर को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। परिजनों को शक है कि इन्हीं धमकियों से जुड़ा कोई शख्स इस अपहरण के पीछे हो सकता है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीमें थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती और संभावित आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए सुराग ढूंढने में जुटी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wjm5Rfe
Leave a Reply