राजा भैया का बेटा बोला- बहन का असली चेहरा देखिए:राघवी का गाली देते हुए ऑडियो शेयर किया, लिखा- यही इनकी असली भाषा
राजा भैया और पत्नी भानवी के विवाद में सोशल मीडिया पर बेटे-बेटी की फाइट शुरू हो गई है। बहन मां के फेवर में पोस्ट करती है, तो भाई पिता का पक्ष लेकर मां के खिलाफ पोस्ट करता है। बीते 10 दिन से यही चल रहा है। एक दिन पहले राघवी ने X पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें अपनी मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए लिखा- यह दुखद है कि ऐसे लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं। वहीं, अब शिवराज सिंह ने एक पोस्ट को री ट्वीट करते हुए अपनी बड़ी बहन पर हमला बोला है। शिवराज ने X पर लिखा- ये है असली चेहरा देखिए और चरित्र का आकलन करिए। इसमें गाली का ऑडियो है, जिसे छोटे भाई बृजराज ने भी इसे री पोस्ट किया है। दरअसल, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एक कार्यकर्ता ऋषभ पांडे ने एक चैट और ऑडियो शेयर किया है। इसमें पहले उसने एक मैसेज भी लिखा है । अब X पोस्ट में जो लिखा है वो पढ़िए…
ये वीडियो देखकर किसी गलतफहमी का शिकार न हों, ये राघवी सिंह @RaghaviBhadri का असली चेहरा नहीं है, आइए आपको राघवी सिंह का असली चेहरा दिखाता हूं। ऑडियो प्रमाण सहित सच्चाई आपके सामने रख रहा हूं, ये भाषा इनकी असली भाषा है, गत कुछ दिनों से कई लोगों को फोन करके इस प्रकार धमकी दे चुकी हैं। देखिए यहां संस्कारी और पीड़ित बन रही राघवी सिंह कैसे गालियों की बौछार कर रही हैं। आरोप- किसान के बेटे को गाली दी
बड़े घर की बेटी हैं तो किसान के बेटे को गाली देंगी? धमकी देंगी? और इन पर केस भी नहीं होगा? गाली भी देंगी और रोएंगी भी? माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी, आपसे अनुरोध है गालीबाज, धमकीबाज राघवी सिंह से मुझे और मेरे परिवार को बचाएं। राघवी सिंह से मुझे जान का खतरा है। कृपया सुरक्षा व न्याय दें। मैंने पुलिस में शिकायत की है, मेरी रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रभावी कार्रवाई करने की की कृपा करें। दरअसल इस ऑडियो-वीडियो में दावा है की राघवी ने अपशब्द भाषा का प्रयोग किया है। राघवी कुमारी की आईडी भी दिख रही है। जवाब में राघवी ने क्या लिखा, पढ़िए
Anyone attacking my mother will obviously get it back from me. मां जानकी के वनवास और मां भानवी के वनवास में फर्क है। लव और कुश के मातृ प्रेम में शिव और बृज के मातृ प्रेम में फ़र्क है। इधर दो बेटियां भी जनी हैं मां भानवी, आखिरी दम तक लड़ेंगी। ये सबसे बड़ा फ़र्क है। Keep posting false narratives around mamma. I’m a proud warrior for mamma Shivraj Pratap Singh @shivrajpsbhadri उसी पोस्ट का रीप्लाई करते हुए शिवराज ने जवाब दिया
सीता मईया की तो तुलना भी किसी से करना अपराध है। वैसे मां जानकी ने प्रभु श्री राम के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर मोर्चा नहीं खोला था, गंदगी नहीं फैलाई थी, लव-कुश जी भी अपने पिता की सेवा में रहे। अभी भी समझ न आया हो तो बता देता हूं, त्रेतायुग बीत चुका है, कलियुग आ गया है, ये वर्ष 2025 है, विक्रम संवत के अनुसार 2082, भारत एक लोकतांत्रिक देश बन चुका है, जहां संविधान लागू है, कानून का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई होती है, किसी को गाली और धमकी देने पर कानूनी कार्रवाई तो होना ही है। @CMOfficeUP @PMOIndia @Raghuraj_Bhadri @PIBHomeAffairs छोटे बेटे बृजराज ने किया पोस्ट ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना! सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं। बचपन में खेल खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाईयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें। विडंबना देखिये कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं।
राघवी ने मां के पक्ष में क्या लिखा था
राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी ने मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए लिखा- यह दुखद है कि ऐसे लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं। राघवी सिंह का यह हमला भानवी सिंह के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह पर है। राघवी यूपी के सीएम योगी और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग करते हुए लिखती हैं कि ये लोग मेरी मां पर फर्जी मुकदमे करवाते हैं। फिर अपने 10-10 बच्चों से कमेंट करवाते हैं कि ये पारिवारिक मामला है।
……….. ये खबर भी पढ़ें… दशहरे पर राजा भैया दिखाएंगे अपने शस्त्रागार के हथियार:करीबी MLC बोले- उस दिन पूजा होती है, जिसको देखना है आ जाए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा है। यह शिकायत उनकी पत्नी भानवी सिंह ने पीएमओ से की है। इस पर राजा भैया के सबसे करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने कहा कि उनकी पत्नी 10 साल से अलग रह रही हैं। ऐसे में उन्हें हथियारों की फोटो कहां से मिल गई? पहले तो उनकी ही जांच होनी चाहिए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। राजा भैया के पास लाइसेंसी हथियार हैं। जिनको भी ये हथियार देखना हो, वो दशहरे वाले दिन हमारे शस्त्रागार में आकर देख सकता है। सारे हथियारों को एक साथ रखकर पूजा की जाती है। उन्होंने ये भी कहा कि राजा भैया के नौकरों के पास भी लाइसेंसी हथियार हैं। पढ़िए पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DiQqkMF
Leave a Reply