राजस्व कर्मियों की यूनिफॉर्म पर विवाद:युवा विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- लेखपाल नहीं कर रहे ड्रेस कोड का पालन

फतेहपुर में राजस्व कर्मचारियों द्वारा यूनिफॉर्म नहीं पहनने के मामले में युवा विकास समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने 9 अगस्त 2024 को लेखपालों और फील्ड अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड और प्रतीक चिन्ह का आदेश जारी किया था। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को अनुपालन के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिले की तीनों तहसीलों में लेखपाल न तो ड्रेस कोड का पालन कर रहे हैं और न ही उनके सीने पर राजस्व परिषद का प्रतीक चिन्ह लगा है। व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगा कुछ लेखपाल गमछा डालकर घूम रहे हैं तो कुछ टी-शर्ट पहनकर सरकारी कार्य कर रहे हैं। समिति का कहना है कि शासन के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, दीप कुमार, अफताब, आचार्य उपमान सरस्वती महाराज, श्याम तिवारी और सुशील मिश्रा मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर