राकेश टिकैत बोले शांति का पुजारी और आंदोलोलनकारी जाएंगे जेल:मेरठ में TET अनिर्वायता को लेकर भाकियू शिषक प्रकोष्ठ की महापंचायत

मेरठ में रविवार को भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा एक महापंचायत का आयोजन नारायण फार्म हाउस में किया गया। इसमें हाल ही में न्यायालय द्वारा TET परीक्षा की अनिवार्यता का विरोध कर इस कानून को लागू न करने की सरकार से अपील की गई। इस संबंध में पंचायत के बाद एक ज्ञाापन अधिकारियों को सौंपा गया। 15 जिलों से पहुंचे शिक्षक इस महापंचायत में लगभग 15 जिलों से भी अधिक जगहों से शिक्षक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह कानून सभी पर लागू किया जाना गलत है। माननीय न्यायालय को इसपर विचार करना चाहिए और शिक्षक हित में फैसला लेना चाहिए। इसके बाद भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम दिल्ली में आंदोलन के लिए मजबूर होना होगा। दिल्ली में होगी अगली महापंचायत शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हमें मजबूर होकर अगली महापंचायत दिल्ली में करनी पड़ेगी। लोकतांत्रिक तरीके से जो भी विरोध इसका किया जाएगा वो हम आवश्यक रूप से करेंगे। प्राइवेट हाथों में जा रही शिक्षा राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द शिक्षा को प्राइवेट हाथों में सौंपना चाहती है इसलिए ऐसे नए नए कानून बनाती जा रही है । इस देश को बेरोजगार बनाने का सरकार का लक्ष्य है जिसमें नई नौकरियों खत्म करना और जो लगी हुई है उनमें नियमों में बदलाव कर उनकी नौकरी हटवानी है। अध्यादेश लाकर खत्म हो यह नियम सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण करते हुए अध्यादेश लाकर यह कानून वापस करना चाहिए। यह संभव नहीं है कि कोई व्यक्ति जो इंटर करने के बाद नौकरी कर रहा हो और उसको परास्नात की परीक्षा देने के लिए कह दिया जाए ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fWATFRO