रक्तदान शिविर का आयोजन:हाथरस में सामाजिक संस्था ने करवाया कार्यक्रम, रक्तदाताओं को किया सम्मानित

हाथरस के मुरसान गेट स्थित एक ब्लड बैंक में एक सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी थे। यह शिविर अजय सिंघल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। इसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान का स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता, बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखता है। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद यह कार्यक्रम वेंकटेश्वर वेलफेयर समिति के तत्वावधान में संचालित सामाजिक संस्थान ‘नेकी की दुकान’ द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य रूप से संयोजक दीपक शर्मा, मुकेश जैन, नरेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, इंदु सिंघल, शिप्रा पोद्दार, अनीता शर्मा, अभिमन्यु भारद्वाज, नमिता गोयल, वंश गोयल और सीके जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LxZKvyH