यूपी में परिवहन विभाग की 49 सेवाएं ऑनलाइन:डबल डेकर और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, 12 हजार गांवों को मिलेगी बस सेवा

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जौनपुर में मोटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। प्रदेश में डेढ़ लाख कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों को परिवहन विभाग की सेवाओं से जोड़ा गया है। परिवहन विभाग की 49 सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं। लोगों को अब कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर जिले में प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 2-3 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे। स्क्रैप पॉलिसी से विभाग को 300 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने यूपी परिवहन विभाग को सम्मानित किया। विभाग के पास अभी 14 हजार बसें हैं। इन बसों की औसत आयु सवा पांच साल है। परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक और डबल डेकर बसें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इन बसों से 12,220 गांवों को जोड़ा जाएगा। पिछले दो साल से लर्निंग लाइसेंस पूरी तरह ऑनलाइन जारी हो रहे हैं। मंत्री के मुताबिक, अधिकतर काम ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार की संभावना कम हुई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर