यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:महिला PCS बोलीं- पोस्ट शेयर करो, मिलने आओ; गर्लफ्रेंड की हत्या कर सेल्फी ली; इमाम की दाढ़ी नोची

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर PCS अफसर स्वाति गुप्ता की है। उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर अपने फैंस को मिलने बुलाया। दूसरी बड़ी खबर सीतापुर में बाघिन की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- यूपी की PCS अफसर बोलीं-मिलना हो तो पोस्ट शेयर करो, फिर साथ में फोटो पोस्ट करूंगी
लखनऊ में PCS अफसर स्वाति गुप्ता रविवार सुबह फेसबुक पर लाइव आईं। उन्होंने कहा- जिसको मुझसे मिलना है, वो 30 दिन तक पोस्ट शेयर करे। इसके बाद उसके साथ फोटो पोस्ट करूंगी। जो मुझसे मिलता है, उसके पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हूं। PCS अफसर ने कहा- मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी-पापा हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2- विधायक VIDEO बनाने लगे तो दहाड़ी बाघिन, डरकर लोग पीछे हटे
सीतापुर में 22 साल के युवक को खाने वाली आदमखोर बाघिन पकड़ी गई है। शनिवार रात 12 बजे बाघिन को घेरकर वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया। 50 लोगों की टीम एक महीने से इसकी तलाश में थी, लेकिन हर बार बाघिन टीम को चकमा देकर निकल जाती थी। शनिवार देर रात भी वन विभाग ने पिंजरे में पशु को बांधकर रखा, ताकि पिंजरे में जाते ही फंस जाए। (पढ़ें पूरी खबर) 3- लखनऊ में थार ने 8 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी
लखनऊ में 100 की स्पीड में बेकाबू थार ने ई-ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-ऑटो सवार लोग सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और 3 एम्बुलेंस पहुंचीं। घायलों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। (पढ़ें पूरी खबर) 4- योगी बोले- देश विभाजित था, तभी गुलाम हुआ, हमें फिर नहीं बंटना
गोरखपुर में योगी ने कहा- यह देश विभाजित था, इसलिए गुलाम हुआ। हमें फिर से विभाजित नहीं होना है। विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए पंच प्रण लेना होगा। ये पंच प्रण हैं- गुलामी की मानसिकता को खत्म करना होगा। अपने अंदर की हीन भावना को खत्म करना होगा। (पढ़ें पूरी खबर) 5- लखीमपुर में 4 सेकेंड में नदी में मकान समाया, बहराइच में तीन बहनों की डूबने से मौत
यूपी में बाढ़-बारिश से नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, बलिया, गोंडा समेत 8 जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लखीमपुर खीरी में 4 सेकेंड में मकान बह गया। 24 घंटे में यहां 8 मकान नदी में समा गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अहम खबरें… 6- यूपी में कमाई के लिए मरीजों की जान से खिलवाड़; कैमरे पर डील देखिए
‘देखिए, डॉक्टर 10 हजार रुपए महीना लेता है। 1 लाख 20 हजार रुपए हुए साल के… ये पहले हो जाता था 60 हजार रुपए में। अब 60 हजार में मिल जाए (MD pathologist) तो एक लाख रुपए मुझसे ले जाना। कम से कम 80 हजार रुपए साल के लगेंगे।’ यह कहना है, अलीगढ़ के एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय का। (पढ़ें पूरी खबर) 7- काशी में मेजर के ताबूत से लिपटकर रोई डॉक्टर पत्नी, मां-पिता बेसुध
वाराणसी में मेजर अप्रांत रौनक सिंह का मणिकर्णिका घाट पर रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार शाम उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट परिसर में ही सेना की गारद ने सलामी दी। रात 8 बजे पार्थिव शरीर चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आवास पर पहुंचा। (पढ़ें पूरी खबर) 8- अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ हड़पने का आरोप, 22 बीघा जमीन का सौदा
लखनऊ में बीजेपी नेता अपर्णा यादव की मां के बाद अब उनके भाई चंद्रशेखर सिंह बिष्ट पर भी FIR दर्ज हो गई है। एक रियल एस्टेट कारोबारी ने 14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कारोबारी ठाकुर सिंह मनराल का आरोप है कि चंद्रशेखर बिष्ट से 22.10 बीघा जमीन का सौदा हुआ था। (पढ़ें पूरी खबर) 9- यूपी में एक्सप्रेस-वे पर MBA छात्र समेत 3 की मौत, बस-कार और ट्रक टकराए
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 50 यात्रियों से भरी स्लीपर बस पीछे से ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इसके बाद बस पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार भी बस में जा घुसी। हादसे में एमबीए छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा यात्री घायल हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 10- कानपुर में गर्लफ्रेंड के मर्डर के बाद सेल्फी ली, दूसरी गर्लफ्रेंड को भेजी
कानपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बॉयफ्रेंड ने सेल्फी ली। फिर दोस्त के साथ मिलकर शव को एक सूटकेस में भरा। 100km दूर बांदा में यमुना नदी में शव को फेंक दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। (पढ़ें पूरी खबर) 11- पल्लवी बोलीं- SP से कहो 5 मिनट में कॉल करें, नहीं तो समर्थकों के साथ ऑफिस आ जाऊंगी
जौनपुर में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल मारपीट मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। पीड़ित को न्याय दिलाने की बात करते हुए अफसरों को जमकर फटकार लगाई। SP को कॉल किया। PRO के फोन उठाने पर कहा– उनसे कहिए 5 मिनट में मुझसे बात करें, नहीं तो मैं ऑफिस आ जाऊंगी। उनकी ड्यूटी है ये। (पढ़ें पूरी खबर) 12- अलीगढ़ में इमाम बोला- राम-राम नहीं बोला, तो पीटा गया, दाढ़ी नोची
अलीगढ़ में मस्जिद के इमाम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इमाम ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों ने पहले मुझसे राम-राम कहा। जब मैंने जवाब नहीं दिया, तो उन लोगों ने मेरी साइकिल रोक ली। इसके बाद जबरन मुझसे राम-राम बोलने को कहने लगे। जब मैंने नहीं बोला, तो मुझे बुरी तरह मारा-पीटा और मेरी दाढ़ी नोच ली। (पढ़ें पूरी खबर) 13- कानपुर में सरकारी स्कूल में अश्लील डांस, प्रधानपति और कोटेदार ने बार बालाओं संग ठुमके लगाए
कानपुर देहात में सरकारी स्कूल में शनिवार रात प्रधान पति और कोटेदार ने बार बालाओं के साथ अश्लील डांस किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि स्कूल में 6 से अधिक बालाएं डांस कर रही हैं। उनके साथ गांव के लोग भी नशे में धुत होकर थिरक रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे फर्श पर बैठकर डांस देख रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) खबर जो हटकर है… 14- तंबाकू बना रहे युवक को घेरकर पकड़ा
अमेठी में चोरी की अफवाह है। इस बीच संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में देर रात एक युवक प्रधान कार्यालय के पीछे बैठकर तंबाकू बना रहा था। लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर) कल क्या खास है… 15- अयोध्या में सरयू तट पर रामकथा पार्क में 22 सितंबर से रामलीला शुरू होगी, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें भोजपुरी एक्टर और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन हिस्सा लेंगे। शाम सात बजे से रात 10 बजे तक इसका दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर