यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:चंद्रशेखर रो पड़े, आजम को सरकार ने सुरक्षा दी; मौलाना से थप्पड़ का बदला 4 घंटे में लिया; पति बोला- पत्नी इच्छाधारी नागिन
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सांसद चंद्रशेखर को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- चंद्रशेखर बोले- ऐसा लग रहा मायावती को डराया जा रहा है, कोई राज छिपा है
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में कहा कि न जाने मायावती क्यों डरी हुई हैं। ऐसा लगता है, जैसे उनको डराया जा रहा है। आज दलितों पर अत्याचार हो रहा। ऐसी सरकार की तारीफ की जा रही है। प्रबुद्धजन सम्मेलन में वह रो पड़े, कहा-मेरे भाइयों की पीठ पर लाठी पड़ रही है। कान पकड़वाए गए। गर्लफ्रेंड के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब राजनीति करेंगे, तो आरोप लगेंगे ही। पढ़ें पूरी खबर 2- बागपत में मौलाना के थप्पड़ का चार घंटे में बदला, पत्नी-बेटियों मस्जिद में सिर कूंचा
बागपत में मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या 2 छात्रों ने की थी। दोनों मस्जिद में ही मौलाना से शिक्षा ले रहे थे। शनिवार सुबह 9 बजे मौलाना इब्राहिम ने पढ़ाई के लिए दोनों की पिटाई की। फिर वह अफगानी विदेश मंत्री के स्वागत के लिए देवबंद चले गए। आरोपी छात्रों ने हथौड़ा मारकर तीनों की हत्या कर दी। छात्रों ने 4 घंटे में पिटाई का बदला लिया। पढ़ें पूरी खबर 3- अखिलेश यादव बोले- हमारे CM नासमझ, झूठ बोलते हैं, नाम लिए बिना बताया घुसपैठिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में कहा- सीएम सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं। वह तो कुछ भी बोल देते हैं। नासमझ हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं है। फिल्म की तरह भाजपा एक साइड विलेन रखती है, खुद सामने नहीं आती। सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए कहा कि ये उत्तराखंड से आए हैं, इन्हें वहीं भेज दिया जाए। ये विचारधारा से भी घुसपैठिए हैं। पढ़ें पूरी खबर 4- यूपी पीसीएस प्री परीक्षा में गर्भवती की हालत बिगड़ी, बिछिया उतरवाने पर भड़की अभ्यर्थी
यूपी PCS प्री परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। प्रदेश के 1435 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। हाथरस में पैर की बिछिया उतरवाने पर महिला अभ्यर्थी भड़क गई। उसकी बिछिया पर टेप चिपकाया गया। लखीमपुर खीरी की गर्भवती परीक्षार्थी ज्योति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मां ने कहा-परीक्षा केंद्र तक पैदल चलने से तबीयत बिगड़ी। पढ़ें पूरी खबर 5- ट्रेनी फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मिला, भाई बोला-रैगिंग हुई; कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होगी
बहराइच के रहने वाले 18 साल के ट्रेनी फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव पुणे के खड़गवासला NDA ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में लटका मिला। रविवार को शव उनके बहराइच स्थित पैतृक गांव लाया गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एनडीए कमांडेंट ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। भाई अभिनव सिंह ने बताया- भाई को सीनियर परेशान करते थे। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- प्रेमानंद महाराज को देखकर भक्त रोने लगे, राधे-राधे के जयकारे लगाए
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज 10 दिन बाद पदयात्रा पर निकले। महाराज की झलक पाकर भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और हजारों की भीड़ जोर-जोर से ‘राधे-राधे’ का जयकारा लगाने लगी। प्रेमानंद महाराज 2 अक्टूबर से पदयात्रा नहीं कर रहे थे। केली कुंज आश्रम ने इसके पीछे उनके स्वास्थ्य का हवाला दिया था। पढ़ें पूरी खबर 7- झांसी में मंत्री बघेल बोले-मुलायम सिंह यादव जमीनी नेता- बेटा ट्विटर पुत्र
झांसी में पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जमीनी नेता थे, जबकि उनके बेटे अखिलेश ट्विटर पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि जब आज़म खान जेल गए थे, तब अखिलेश को जेल में जाकर मिलना चाहिए था, जिससे उनकी तन्हाई कम होती। अब घर जाकर मिलने की बड़ी याद आ रही है। पढ़ें पूरी खबर 8- अयोध्या में 8 करोड़ की जमीन बेचने वाले महंत की मौत, मुंह से झाग निकला
अयोध्या के रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार शाम को खाना खाने के बाद अचानक उनके मुंह से झाग निकलने लगा। शिष्य उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो महीने पहले उन्होंने 8 करोड़ रुपए में बेची थी। शिष्यों के मुताबिक, इस जमीन का पैसा महंत राम मिलन के अकाउंट में आया था। पढ़ें पूरी खबर 9- आजम खान की वाई श्रेणी सुरक्षा बहाल, 23 महीने जेल काटने के बाद जमानत पर हैं
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की वाई कैटेगरी की सुरक्षा बहाल कर दी गई है। जेल से रिहा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने उनकी वाई प्लस सिक्योरिटी लौटा दी है। 20 दिन पहले आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। वे करीब 23 महीने में जेल में बंद रहे। शनिवार सुबह से उनके पास गार्ड और गनर तैनात कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर 10- फतेहपुर में सोते वक्त मुंह पर तकिया रखकर मारी गोली, पति ने भी किया सुसाइड
फतेहपुर में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार तड़के 3 बजे पति कमरे में गया। सो रही पत्नी के मुंह पर तकिया रखा और तमंचा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली। रविवार सुबह जब कमरे में 8 महीने की बच्ची के लगातार रोने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो जाना। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर 11- वाराणसी के अस्पताल में सास को छोड़कर भागी बहू: अब बेटे नहीं उठा रहे फोन
वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल में एक बहू अपनी 80 साल की सास को छोड़कर भाग गई। बुजुर्ग महिला वार्ड में आने-जाने वाले हर शख्स से एक ही गुहार लगा रही- मुझे घर पहुंचा दो। 6 दिन से अस्पताल के लावारिस वार्ड में भर्ती बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य में सुधार है। वह आजमगढ़ के सेहदा गांव की रहने वाली हैं। वह कबीरचौरा अस्पताल के लावारिस वार्ड में बेड नंबर- 6 पर भर्ती हैं। पढ़ें पूरी खबर 12- अलीगढ़ में चाकू से गोंदकर युवक की हत्या, बुलडोजर चलाने की मांग; 8 गिरफ्तार
अलीगढ़ में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात 8 लोग जबरन उसके घर में घुसे। घसीटकर उसे घर से 200 मीटर दूर ले गए। वहां पहले उसे जमकर मारा-पीटा। फिर चाकू से गोदकर मार डाला। खाली प्लॉट में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार रात अहेरिया मोहल्ले की है। पढ़ें पूरी खबर 13- मेरठ में महिला के सिर में गोली मारी, पति को कॉल कर बोली- जल्दी आ जाओ
मेरठ में घर में घुसकर एक हमलावर ने महिला के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। गंभीर हालत में महिला ने पति को कॉल किया। कहा- जल्दी घर आ जाओ। मुझे किसी ने गोली मार दी। रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के समय महिला सीमा गुप्ता (40) घर में अकेली थी। पति मुकेश (65) दुकान में गए हुए थे। वह किचन में नाश्ता बना रही थी। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- पत्नी बन जाती है नागिन, डसने को दौड़ती, बदला लेने के लिए पुनर्जन्म लिया
सीतापुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर अंधेरे में जिस्म बदलने का आरोप लगाया है। उसने कहा-मेरी पत्नी रात होते ही अंधेरे में अपना जिस्म बदल लेती है। जहरीली नागिन बन जाती है। नागिन बनने से पहले जिस्म को लहराती है। इसके बाद मेरे ऊपर आकर डसना शुरू करती है। मैं डर के मारे कांपता हूं। चीखता-चिल्लाता हूं। वह नहीं मानती। पढ़ें पूरी खबर कल का मौसम कैसा रहेगा… 15- सुबह- शाम हल्की ठंड रहेगी
पूर्वांचल के जिलों में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह-शाम को हल्की ठंड रहेगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dDqxcav
Leave a Reply