यूपी की बड़ी खबरें:मेरठ में टोल मैनेजर की हत्या करने वाले 3 बदमाशों का एनकाउंटर; दो के पैर में मारी गोली, एक को दौड़ाकर पकड़ा

मेरठ में टोल मैनेजर अरविंद पांडेय की अपहरण कर हत्या के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों का एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि तीसरे को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा है। शुक्रवार देर रात पानीपत-खटीमा मार्ग पर यह एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने जब्त की गई अर्टिगा कार से हथियार भी बरामद किए हैं। घायल बदमाशों शुभम और शेखर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सदर डाॅ. रविशंकर ने बताया- शुभम गांव मोहम्मद रायसिंह का रहने वाला है। जबकि प्रदीप और शेखर बुलंदशहर के गुलावठी के रहने वाले हैं। पढ़िए पूरी खबर यूपी में धान खरीद: पश्चिम में पहली अक्टूबर से, पूर्वी यूपी में 1 नवम्बर से होगी शुरुआत यूपी में सरकारी धान खरीद अगले महीने से शुरू होगी। पहली अक्टूबर से पश्चिमी यूपी में तो पहली नवम्बर से पूर्वी यूपी में धान खरीद शुरू की जाएगी। हालांकि, राज्य में धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन पहली सितंबर से चल रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी 2026 तक धान खरीद होगी। इस साल धान की एमएसपी, सामान्य-2369 और ग्रेड ए का 2389 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। सहारनपुर में कारी इसहाक गोरा बोले- नफरत न फैलाएं-देशप्रेम दिल में है, धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रगान की सलाह दी थी देवबंद के उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि धर्मगुरु की जिम्मेदारी होती है कि वे धर्म की बात करें, न कि राजनीति की। इस तरह के बयान चर्चा में रहने की कोशिश हैं, जो गलत हैं। देशभक्ति दिखाने की नहीं, दिल में होने की चीज है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंदिर-मस्जिदों में राष्ट्रगान होना चाहिए वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 4 सितंबर को दिल्ली प्रवास के दौरान छतरपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में सप्ताह में कम से कम एक दिन राष्ट्रगान जरूर होना चाहिए। जो धर्मस्थल मना करें, उनसे साफ हो जाएगा कि कौन राष्ट्रप्रेमी है और कौन राष्ट्रद्रोही। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज में कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई कार; DIG ऑफिस में तैनात दरोगा के बेटे की मौत, दो दोस्त घायल प्रयागराज में डीआईजी कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह के बेटे सौरभ सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके दो दोस्त हिमांशु और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हैं। हाईकोर्ट से इंदिरा चौराहा मार्ग पर एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई और फिर एक घर की दीवार से जा भिड़ी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी सुनील कनौजिया ने बताया- मृतक के पिता मनोज सिंह मूल रूप से बलिया के थाना गढ़वार के जैसपुरा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह धूमनगंज प्रीतम नगर में परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पढ़िए पूरी खबर आगरा के धर्मांतरण गैंग के सदस्यों का आतंकियों से कनेक्शन, एनआईए, एटीएस और आईबी अलर्ट आगरा में सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपियों के तार सीधे आतंकियों से मिले हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि झारखंड में हाल ही में पकड़े गए चार आतंकियों से इनका कनेक्शन है। यह खुलासा उन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हुआ है, जो पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए थे। धर्मांतरण गैंग के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान (निवासी मुस्तफाबाद, दिल्ली) और गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ था। अब उनकी फोरेंसिक जांच में कई ऐसे नंबर, चैट्स और लोकेशन डेटा सामने आए हैं। जिनका संबंध झारखंड में गिरफ्तार चार आतंकियों से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़िए बाराबंकी में दवा लेने गई महिला की हत्या, नहर के पास मिला शव, दो आरोपियों ने कबूली वारदात बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम गदवापुर में शनिवार करीब दोपहर दो बजे शारदा सहायक डबल नहर के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना स्थल का निरीक्षण सीओ रामनगर गरिमा पंथ ने किया। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजर निलंबित, नगर आयुक्त ने दिखाया सख्त रुख वाराणसी नगर निगम की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश शामिल हैं, जो क्रमशः दशाश्वमेध जोन के जंगमबाड़ी एवं रामापुरा तथा दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में तैनात थे। यह कार्रवाई 9 सितम्बर को नगर आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें जंगम बाड़ी और रामापुरा क्षेत्रों में गंदगी पाई गई और समय से कूड़ा उठान नहीं कराया गया था। पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे नाराज़ होकर नगर आयुक्त ने कड़ा कदम उठाया। पूरी खबर पढ़िए मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, पिस्टल तानकर कोरे कागज पर कराए साइन मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से एक हिस्ट्रीशीटर ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि बदमाश ने पिस्टल तानकर पीड़ित से जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया। मोमीननगर निवासी मेहराजुद्दीन ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह बीते 5-6 साल से प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा है। करीब छह माह पूर्व हिस्ट्रीशीटर उसके घर आया और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़िए गाजियाबाद में महिला कांस्टेबल की ट्रक से टक्कर में मौत, दादरी थाने में तैनात 35 वर्षीय अनुराधा ड्यूटी जाते समय हुई हादसे का शिकार गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे-9 पर ओम साईं फार्म हाउस के सामने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को ट्रक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान 35 वर्षीय अनुराधा के रूप में हुई है। वह दादरी थाने में तैनात थी और गाजियाबाद के गोविंदपुरम में अपने परिवार के साथ रहती थीं। मूल रूप से वह मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र की रहने वाली थी। हादसे के समय वह स्कूटी से ड्यूटी के लिए दादरी जा रही थी। पूरी खबर पढ़िए मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, मारपीट और मोबाइल लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार मेरठ में थाना लोहियानगर पुलिस ने शुक्रवार रात को ग्राम जाहिदपुर में मारपीट और मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने नावेद पुत्र बालो, समद पुत्र छोटे और आरिस पुत्र काले को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोपरसाफ चौराहे के पास से इन्हें पकड़ा। नावेद ने पूछताछ में लूट का मोबाइल और तमंचा डंपिंग ग्राउंड के पास छिपाने की बात बताई। पूरी खबर पढ़िए कुशीनगर में बाइक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव; ट्रैक्टर चालक मौके से फरार रामकोला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 10 बजे एक सड़क हादसा हुआ। नगर पंचायत कार्यालय के सामने रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों ने जान गंवा दी। राज कुशवाहा (22) और बिट्टू (23) बाइक से घर लौट रहे थे। कप्तानगंज की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में राज कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए बलिया में शिक्षक हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक साथी फरार; लूट का सामान और हथियार बरामद बलिया के बेल्थरा रोड पर शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। यह मुठभेड़ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत हुई। मुठभेड़ में आरोपी नितीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह के पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूरी खबर पढ़िए झांसी में अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड दरोगा की मौत, त्रयोदशी भोज से पत्नी के साथ बाइक से लौटते समय हुआ हादसा झांसी के गुमनावारा निवासी 63 वर्षीय रिटायर्ड दरोगा निर्पत राजावत की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना समथर थाना क्षेत्र के दबोह तिराहे की है। निर्पत राजावत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ ग्राम साकिन में एक त्रयोदशी भोज में शामिल हुए थे। शनिवार सुबह जब वे पत्नी के साथ बाइक से झांसी लौट रहे थे। दबोह तिराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति बाइक से गिर पड़े। निर्पत राजावत बेहोश हो गए। पूरी खबर पढ़िए

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर