यूपी की बड़ी खबरें:कानपुर में कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, बुझाने में 45 मिनट लगे

कानपुर के कर्नलगंज में रविवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई। इमारत के दूसरे तल पर रेडीमेड कपड़ों का कारखाना था। रात करीब 11 बजे अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। कर्नलगंज क्षेत्र रेडीमेड कपड़ों के कारोबार के लिए मशहूर है, जहां कई कारखाने और गोदाम हैं। ऐसे में समय से मिली सूचना और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा बच गया। फायर अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। कारखाने में रखा रेडीमेड कपड़ों का माल जलकर खाक हो गया। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में पार्क में युवक का शव मिला, पास में नशे का इंजेक्शन पड़ा था मेरठ के सिविल लाइन स्थित सूरजकुंड पार्क में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। टहलने पहुंचे लोगों ने झाड़ियों के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त जातिवाड़ा निवासी 24 वर्षीय मनीष के रूप में की। मनीष रविवार शाम काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव के पास से दो सिरिंज और नशे का इंजेक्शन मिलने पर आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्यधिक नशे की डोज के कारण हुई है। मृतक के जीजा भोपाल सिंह ने बताया कि मनीष एक डेयरी पर काम करता था और पिछले दस साल से उनके पास रह रहा था। दो दिन पहले ही नशे की लत को लेकर उसे समझाया था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मनीष पार्क में कब और किन परिस्थितियों में पहुंचा था। क्या उसके साथ कोई और भी मौजूद था। पढ़ें पूरी खबर… TIMES वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में BHU की 5वीं रैंक,रिसर्च क्वालिटी में DU और JNU को पिछाड़ा टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) को देश की पांचवीं सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। ग्लोबल स्तर पर बीएचयू की रैंकिंग 501-600 के बीच रही। इस उपलब्धि के साथ बीएचयू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू को भी पीछे छोड़ दिया है। रैंकिंग के बाद विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है, कुलपति ने सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है। वर्ष 2025 में जहां विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर 11वें नंबर पर था, वहीं 2026 की रैंकिंग में बीएचयू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में 5वां स्थान प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बीएचयू ने पिछले वर्ष की 600-800 श्रेणी की तुलना में इस वर्ष 501-600 श्रेणी में स्थान बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qdickO1