मोबाइल लाने पर प्रिंसिपल ने 10वीं के छात्र को पीटा:तमकुही राज में कार्यालय में ले जाकर मारा, पहले भी हुई पिटाई
तमकुहीराज के एक निजी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा के छात्र के साथ प्रधानाचार्य द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मालवीय नगर निवासी जाकिर हुसैन का बेटा अर्श शेख शनिवार को भूलवश मोबाइल लेकर स्कूल पहुंच गया। लंच टाइम में जब वह कक्षा से बाहर निकला, तभी उसके मोबाइल पर कॉल आ गई। प्रधानाचार्य ने यह देख लिया। अर्श उन्हें देखकर भागने लगा, क्योंकि प्रधानाचार्य पहले भी दो बार उसके साथ मारपीट कर चुके थे। प्रधानाचार्य ने दौड़कर अर्श को पकड़ा और अपने कार्यालय में ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में अर्श के शरीर पर कई चोटें आईं और वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। परिजन बेहोश हालत में अर्श को सीएचसी तमकुहीराज ले गए। इलाज के बाद शाम को उन्होंने तमकुहीराज थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश साहनी ने कहा कि शिकायत मिल गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्र द्वारा अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की इस घटना की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply