मोबाइल चार्जर से करंट लगने पर किशोरी की मौत:मिहिपुरवा के मुरावन पुरवा में प्लग लगाते समय हुआ हादसा
बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबना के मजरा मुरावन पुरवा में गुरुवार देर शाम मोबाइल चार्जर से करंट लगने के कारण एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की पहचान जितेंद्र मौर्या की पुत्री लक्ष्मी के रूप में हुई है। किशोरी के पिता के अनुसार, बिजली आने के बाद लक्ष्मी मोबाइल का चार्जर प्लग में लगा रही थी। इसी दौरान चार्जर में करंट उतर आया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गुरुवार सुबह किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुर्तिहा कोतवाल रामनरेश यादव ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hN4VBoX
Leave a Reply