मोन्टफोर्ट कॉलेज में दो दिवसीय महोत्सव पेक्स विन्सेंट वेलप शुरू:15 स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया

लखनऊ के प्रतिष्ठित मोन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में दो दिवसीय शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महोत्सव ‘पेक्स विन्सेंट वेलप’ का शुभारंभ हुआ। इसमें लखनऊ के 15 प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रचनात्मक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। महोत्सव का केंद्रीय संदेश ‘शांति की शक्ति, युद्ध से कहीं अधिक होती है’ है। पहले दिन का उद्घाटन सीनियर डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर, लखनऊ डिवीजन, IRTS के रजनीश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने स्वागत भाषण में कहा कि ये प्रतियोगिताएं प्रतिभा प्रदर्शन के साथ विचारों की शक्ति को भी उजागर करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच के साथ भाग लेने का आग्रह किया। विविध गतिविधियां आयोजित की गईं कार्यक्रम संयोजिका नीना कैरन दास ने अपने संबोधन में शांति की शक्ति को हर संघर्ष से बड़ा बताया। महोत्सव में ‘बिलजर्ड’ (लयबद्ध वाद्य प्रदर्शन), ‘मॉक्सी इफोनी’ (संगीत), ‘रीलक्रॉनिकल’ (डिजिटल कला और फोटोग्राफी), ‘बायो मस्कटीयर’ (वैज्ञानिक रचनात्मकता), ‘सिल्वट’ और ‘डेवलपर्स डिलाइट’ (तकनीकी नवाचार), ‘माइंड बॉग्लर’ (तर्कशीलता और सामान्य ज्ञान), ‘व्हील्स ऑफ वाइल्डनेस’ (वाद-विवाद) और ‘मिक शेफ’ (बिना आग के पाक-कला) जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। पहले दिन का समापन सकारात्मक ऊर्जा और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के साथ हुआ। महोत्सव का संचालन प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उप प्रधानाचार्या नीना कैरन दास, प्रशासक ब्रदर टी. टी. मैथ्यू और उनकी कुशल टीम के निर्देशन में किया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dwOMsgo