मैनपुरी में कल यातायात रूट डायवर्जन:महाराजा तेज सिंह की शोभायात्रा के लिए एडवाइजरी जारी

मैनपुरी में 2 अक्टूबर 2025 को विजयदशमी के अवसर पर महाराजा तेज सिंह जूदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है और कई मार्गों पर रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। शोभायात्रा किला गेट से शुरू होकर मदार दरवाजा, घण्टाघर चौक, कृष्णा टॉकीज, बड़ा चौराहा, सिटी पोस्ट ऑफिस और क्रिश्चियन तिराहा से गुजरेगी। यह यात्रा दोपहर 12 बजे कोतवाली के सामने स्थित छोटे क्रिश्चियन मैदान, कचहरी रोड पर एक जनसभा में परिवर्तित होगी। यातायात रूट डायवर्जन 2 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में बड़े वाहन, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा सहित कई प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, ज्योति तिराहा और करहल चौराहा से बड़ा चौराहा की ओर आने वाले सभी बड़े वाहन, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह, क्रिश्चियन तिराहा और तांगा स्टैंड से बड़ा चौराहा, लेनगंज और घण्टाघर की ओर जाने वाले बड़े वाहन, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा भी प्रतिबंधित रहेंगे। घण्टाघर से लेनगंज, संता-बसंता चौराहा और देवी गेट पुलिस चौकी से बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को भी अनुमति नहीं होगी। मदार दरवाजा चौराहा से किला और घण्टाघर की ओर जाने वाले बड़े वाहन, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। ईशन नदी पुल से क्रिश्चियन तिराहा की ओर जाने वाले बड़े वाहन, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा भी इस दौरान नहीं जा सकेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6MECu9k