‘मेरी फूलों जैसी बेटी थी, परियों की तरह पाला है’:मां बोली- मुझे न्याय चाहिए, नोएडा के स्कूल में छठवीं क्लास की बच्ची की हुई थी संदिग्ध मौत

मेरी फूलों जैसी बेटी थी, परियों की तरह पाला है। इन्ही हाथों से उसका अंतिम संस्कार किया। मेरी बच्ची के साथ क्या हुआ बस मुझे इतना जानना है। मुझे न्याय चाहिए। ये VIDEO तृप्ता शर्मा ने बेटी के मौत के 15 दिन बाद जारी किया है। नोएडा के प्रोसेडियम स्कूल में टीचर्स डे के दिन छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब पूरा मामला पढ़िए 4 सितंबर को नोएडा के सेक्टर 31 के प्रोसेडियम स्कूल में टीचर्स डे के सेलिब्रेशन में स्टूडेंट तनिष्का शर्मा पहुंची थी। वह छठवीं क्लास में पढ़ती थी। करीब 2 बजे तनिष्का ने लंच किया। इसके बाद वहां से निकलकर नीचे आ रही थी। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि बच्ची सीढ़ियों से गिर गई। स्कूल मैनेजमेंट ने बच्ची को तुरंत स्कूल से कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मां बोली- मुझे बेटी की मौत का सच जानना है घटना के 15 दिन बाद 19 सितंबर को स्टूडेंट तनिष्का शर्मा की मां तृप्ता शर्मा ने न्याय की गुहार लगाई है। मां ने 1 मिनट 48 सेकेंड एक VIDEO जारी किया। मां ने कहा- मैं लेट तनिष्का शर्मा की मां हूं। मैंने अपनी बेटी को टीचर्स डे सेलिब्रेशन को लेकर 4 सितंबर को खुद स्कूल छोड़ा था। साढ़े 11 बजे स्कूल से एक टीचर का फोन आया कि आपकी बेटी बेहोश हो गई है। आप जल्दी आ जाइए। हम उसे कैलाश हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची तो बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई है। ये स्टेटमेंट ने मेरी पूरी दुनिया उजाड़ दी। उन्होंने कहा- मेरी फूलों जैसी बेटी थी, मैंने परियों की तरह पाला है। मैंने इन्ही हाथों से उसका अंतिम संस्कार किया। जो दर्द मैं महसूस कर रही हूं उसे शब्दों में बताना मुश्किल है। आज 15 दिन हो गए हैं मेरी बेटी को गए हुए। मैंने अपनी बेटी को स्कूल छोड़ा था। वहीं स्कूल जो सेकेंड होम और सेफ हाउस होता है। जहां उसे हम भेजते हैं कि बच्चे सेफ रहेंगे। बच्ची की उसी स्कूल में मौत हुई है। मुझे बस अपने बेटी के आखिर मूवमेंट का सच जानना है। मुझे पता है कि मेरी बेटी वापस नहीं आएगी। लेकिन ये उसका हक बनता है कि आखिरी वक्त में उसके साथ हुआ वो सच सबके सामने आए। मुझे न्याय चाहिए और मुझे सच जानना है। प्रिंसिपल बोलीं- हम पुलिस और परिवार का पूरा सहयोग कर रहे प्रेसीडियम स्कूल की प्रिंसिपल मानवता शारदा ने कहा- बच्ची की तबीयत खराब हुई तो हम लोग उसे कैलाश हॉस्पिटल ले गए। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि स्कूल सीसीटीवी चेक नहीं करने दे रहा है। इस सवाल के जवाब में प्रिंसिपल ने कहा- जब तक पेरेंट्स ने हमसे संपर्क कि तब तक पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया था। हम लोग पूरी तरह से परिवार और पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं। स्टाफ के स्टेटमेंट दिए जा चुके हैं। स्कूल में गिरने जैसी कोई बात नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरा रिजर्व रखा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के दिमाग में खून के थक्के मिलने की बात सामने आई। साथ ही ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका है। हालांकि पुलिस ने बिसरा रिजर्व कर लिया है। —————————–
ये खबर भी पढ़ें…
गाजियाबाद में महिला पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर; हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली मारी, माफी मांगते हुए बोला- गलती हो गई गाजियाबाद में नवरात्रि के पहले दिन महिला पुलिस टीम ने एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। चर्चा है कि महिला पुलिस टीम का गाजियाबाद में यह पहला एनकाउंटर है। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। जब उसने भागते हुए गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर