मेरठ में साइबर ठगी के दो मामले:नौकरी का झांसा देकर युवक से 1.53 लाख और पार्षद से 2.89 लाख रुपए ठगे
मेरठ में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग मामलों में युवक और वार्ड पार्षद को अपना शिकार बनाया है। पल्लवपुरम और ब्रह्मपुरी क्षेत्र से सामने आए इन मामलों में पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पल्लवपुरम के उदयसिटी निवासी अंकित तोमर को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन नौकरी का ऑफर मिला। ठगों ने पहले छोटे-छोटे रिव्यू के लिए 50 रुपये तक का भुगतान किया। इसके बाद उच्च लेवल पर पहुंचाने के नाम पर पैसे मांगे। अंकित ने छह बार में कुल 1.53 लाख रुपये जमा किए। पैसे मिलने के बाद ठगों ने लिंक और मोबाइल नंबर बंद कर दिए। वार्ड-3 के पार्षद अरुण मचल के साथ भी साइबर ठगी हुई। उनका खाता यूको बैंक की पीएल शर्मा रोड शाखा में है। एक अगस्त को उन्होंने मोबाइल पर आए एक निमंत्रण पत्र को खोला। इसके बाद उनके खाते से चार बार में 2,89,996 रुपए निकल गए। बैंक से पूछताछ करने पर साइबर ठगी का पता चला। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। इस तरह की घटनाओं से लोगों में डर और गुस्सा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply