मेरठ में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर:सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन, डॉ. ईना त्यागी ने की मरीजों की जांच
मेरठ के चितवाना शेरपुर स्थित मेरठ कॉलेज फॉर गर्ल्स एजुकेशन में 20 सितंबर 2025 को एक विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से हुआ। शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने किया। शिविर में आनंद हॉस्पिटल, मेरठ की प्रसिद्ध दंत विशेषज्ञ डॉ. ईना त्यागी ने छात्राओं के दांतों का चैकअप किया। शिविर में मरीजों और छात्राओं को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी द्वारा की गई। कालेज के चेयरमैन डॉ. राहुल त्यागी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डॉ. राहुल त्यागी ने सभी का आभार प्रकट किया। शिविर में सैकड़ों बच्चों के दांतों की जांच की गई। डॉक्टर ने बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply