मेरठ में टीचर को मारी गोली:शिक्षक ने बताया-बदमाश हत्या के इरादे से आया था

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक अमित त्यागी पर अज्ञात बदमाश ने गोली चला दी। कमर में गोली लगने के बावजूद अमित ने हिम्मत नहीं हारी और खुद स्कूटी से अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस और अपनी पत्नी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इंस्टीट्यूट में लगे सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लिए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। शिवशक्ति नगर निवासी अमित त्यागी रोजाना की तरह शुक्रवार को भी इंस्टीट्यूट में पढ़ाने गए थे। क्लास खत्म होने के बाद जब वह बाहर निकले और गेट खोलने लगे, तो उन्होंने देखा कि गेट पर लोहे का तार बंधा हुआ है। जैसे ही उन्होंने तार को छुआ, एक धमाका हुआ। उन्हें लगा कि शायद करंट लगा है, लेकिन पीठ से खून निकलता देख वह घबरा गए और तुरंत स्कूटी की ओर भागे। घायल अवस्था में ही वह स्कूटी चलाकर बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस और उनकी पत्नी को घटना की सूचना दी। अमित त्यागी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने एक बदमाश को हाथ में पिस्टल लिए देखा था, जिसने उन पर दो गोलियां चलाईं। एक गोली उनकी पीठ में लगी, जबकि दूसरी से वह बच गए। अमित ने किसी छात्र से झगड़े या डांट-फटकार की बात से भी इनकार किया है। उनका कहना है कि आरोपी उन्हें जान से मारने के इरादे से आए थे। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर अमित के शरीर से गोली निकाल दी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि शुरुआती जांच में हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इंस्टीट्यूट में पढ़ने आने वाले छात्रों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dzC40gn