मेरठ में कूड़े के ढेर में आग:ट्रांसफार्मर के पास पहुंची लपटें, मुख्य मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम आशियाना पुल के पास सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसमान में काला धुआं छा गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, कूड़े के ढेर में किराना बाजार का बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान और पैकिंग मटेरियल पड़ा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें बिजली विभाग के बड़े ट्रांसफार्मर के निकट तक पहुंच गईं, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुख्य मार्ग को बंद कर दिया और वाहनों का रूट डायवर्ट किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण स्थानीय निवासियों ने समरसेबल का पाइप जोड़कर खुद ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर कूड़े के ढेर लगाए जाते हैं और आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने नगर निगम से कूड़ा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।फिलहाल, पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p396GMH