मेरठ में उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, जनप्रतिनिधियों ने बांटे प्रतीकात्मक सिलेंडर
मेरठ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की गई। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से शुरू किए गए राज्यव्यापी वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ जीआईसी परिसर में आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को सिलेंडर और चेक सौंपे। कार्यक्रम में भाजपा से कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सिवालखास के विधायक गुलाम मोहम्मद, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह और आईओसीएल (एलपीजी) के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्र निमेष मौजूद रहे।
विधायक अमित अग्रवाल ने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक गैस सिलेंडर और 559.58 रुपये का चेक वितरित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दीपावली के अवसर पर लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। यह वितरण दो चरणों में होगा—पहला अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरा जनवरी से मार्च 2026 तक। वर्तमान में, मेरठ जिले में कुल 1,98,451 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uqDtkJE
Leave a Reply