मेरठ के आबू नाले में तैरता मिला युवक का शव:डॉगी घुमाने आए परिवार की नजर पड़ी तो पुलिस को दी सूचना, पहचान हुई

सदर बाजार की आबूलेन चौकी के निकट नाले से एक शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकलवाया। करीब एक घंटे बाद शव की शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। आइए जानते हैं कहां मिला शव
सदर बाजार में बेगमपुल पर आबूलेन पुलिस चौकी है। यह चौकी आबूनाले पर बनी है। मंगलवार रात करीब साढे दस बजे एक परिवार नाले की पटरी पर अपने कुत्ते को घुमाने आया। अचानक कुत्ते को घुमा रहे शख्स की नजर नाले में पड़ी। पहले तो उन्हें लगा कि शायद कोई डमी है लेकिन जब उजाला करके देखा तो पता चला कि वह एक युवक का शव है। सूचना पर पहुंची आबूलेन चौकी पुलिस
आबूनाले में शव पड़े होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज विनय कुमार मौके पर पहुंच गए। मृतक के शरीर पर पिंक कलर की लाइनदार शर्ट व काली पैंट थी। वह मुंह के बल नाले में गिरा हुआ था। चौकी इंचार्ज ने एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा को जानकारी दी और फिर जेसीबी मंगाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बावजूद जेसीबी नही आई, इसके बाद लोहे के पाइप की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। शिनाख्त होने पर मोर्चरी भिजवाया शव
लोहे के पाइप की मदद से करीब एक घंटे बाद शव नाले से बाहर निकाला गया। चौकी इंचार्ज की मानें तो कुछ घंटे पहले ही शव नाले में गिरा था। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास शुरु कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी एक युवक ने वहां आकर मृतक की पहचान रजबन निवासी बॉबी के रूप में कर दी। चौकी इंचार्ज ने परिजनों को सूचित किया और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। बुधवार सुबह कैमरे चेक करेगी पुलिस
पुलिस ने नाले के आस पास दुकानदारों से पूछताछ की लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। अब पुलिस बुधवार सुबह आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक करेगी। उसकी मदद से पता किया जाएगा कि यह व्यक्ति किस तरह नाले में गिरा। एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा का कहना है कि जब तक फुटेज नहीं मिल जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L4YWpGy