मेजा में दो बाइक टक्कर, एक युवक की मौत:तीन गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर; पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे अनंतापुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और जहां आमने-सामने टक्कर हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर जेवनियां पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शिवांग (15 वर्ष) पुत्र चिंतामणि, निवासी मदरा मुकुंदपुल के रूप में हुई है। वहीं, तीनों घायल मेजा थाना क्षेत्र के तंदरिया गांव के निवासी हैं। इनमें
पिंटू निषाद (21) पुत्र स्व. सुभाष निषाद, विनोद कुमार (21) पुत्र राज बहादुर निषाद, अनिल कुमार निषाद (22) पुत्र रामचंद्र शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिंटू निषाद और विनोद कुमार की हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल, प्रयागराज रेफर किया गया है, जबकि अनिल कुमार का इलाज रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7eKcB2W