मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ‘PDA स्कैनर’ लॉन्च:सीतापुर में सपा छात्र सभा ने दी डिजिटल श्रद्धांजलि,स्कूल कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सीतापुर में एक अभिनव पहल की गई। सपा छात्र सभा ने “धरती पुत्र” को डिजिटल श्रद्धांजलि देते हुए “पीडीए स्कैनर” ऐप लॉन्च किया। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्कैनर को स्कैन करने पर मुलायम सिंह यादव का संपूर्ण जीवन परिचय, राजनीतिक सफर और उनके संघर्ष से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियाँ मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देती हैं। सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम् सिंह ने इस “पीडीए स्कैनर” को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल माध्यम युवाओं और आमजन को नेताजी के जीवन दर्शन से जोड़ने का एक प्रयास है। इस स्कैनर के माध्यम से लोग कहीं भी रहकर मुलायम सिंह यादव के विचारों, संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र नेताओं ने बताया कि यह स्कैनर सपा कार्यालय, विद्यालयों और महाविद्यालयों के बाहर लगाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएँ और आमजन इसे आसानी से स्कैन कर सकें। “पीडीए स्कैनर” का उद्देश्य नई पीढ़ी को मुलायम सिंह यादव के समाजवादी विचारों और उनकी जनसेवा की भावना से प्रेरित करना है।
लॉन्चिंग के मौके पर सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिवम् सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जीवन देश के करोड़ों लोगों के लिए संघर्ष, समर्पण और सेवा का प्रतीक है। उनकी स्मृति में यह डिजिटल प्रयास समाजवादी आंदोलन को नई दिशा देगा। इस मौके पर कई छात्र नेता, सपा जिलाध्यक्ष,समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे तकनीक और विचारधारा का सुंदर समन्वय बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/01UM5aL