मुजफ्फरनगर में चौक का नाम बदलने पर विवाद:मीनाक्षी चौक पर लगा ‘महर्षि वाल्मीकि चौक’ का बोर्ड, वाल्मीकि समाज बोला- हमारे नाम पर राजनीति मत करो

मुजफ्फरनगर। शहर का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण होता दिख रहा है। नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मीनाक्षी चौक पर कुछ तथाकथित हिंदूवादी संगठनों द्वारा “महर्षि वाल्मीकि चौक” नाम से होर्डिंग लगाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है। इसे लेकर वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने इसे “सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश” बताया है। वाल्मीकि क्रांति दल के अध्यक्ष दीपक गंभीर ने कहा, “मीनाक्षी चौक का वाल्मीकि समाज से कोई संबंध नहीं है। यह कदम समाज में फूट डालने की साजिश है। हमारे त्योहार महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करना चाहते हैं।”उन्होंने आगे कहा, “हम शांति और भाईचारे के साथ अपना पर्व मनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसी हरकतें असहनीय हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।” खालापार और सिविल लाइन में भी लगे आपत्तिजनक पोस्टर सूत्रों के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने खालापार और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में भी आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में उत्तेजक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। दीपक गंभीर ने आरोप लगाया कि “कुछ तथाकथित नेता राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं का शोषण कर रहे हैं।” स्थानीय लोग बोले- “नाम बदलना सुनियोजित साजिश” मीनाक्षी चौक के एक बुजुर्ग निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह चौक सभी समुदायों की एकता का प्रतीक है। नाम बदलने से नफरत ही बढ़ेगी।”वहीं, वाल्मीकि समाज के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है, हालांकि दीपक गंभीर ने शांतिपूर्वक विरोध की अपील की है। प्रशासन अलर्ट, जांच के आदेश हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, होर्डिंग हटाने और पोस्टरों की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।दीपक गंभीर ने जिलाधिकारी और एसएसपी से मांग की है कि “जो भी तत्व समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CY2egb3