मुगलसराय विधायक का बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का VIDEO:यातायात नियमों का उल्लंघन, रील को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
चंदौली के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विधायक बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो और फोटो में बाइक की नंबर प्लेट पर “अध्यक्ष व्यापार मंडल” लिखा हुआ है। खास बात यह है कि इस वीडियो को विधायक ने स्वयं सोशल मीडिया पर रील के रूप में पोस्ट किया है। यह फोटो-वीडियो मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) का उल्लंघन माना जा रहा है। नगर में चर्चा है कि क्या विधायक के खिलाफ भी सामान्य जनता की तरह कार्रवाई होगी, क्योंकि नियमों का उल्लंघन एक जनसेवक द्वारा किया गया है। इसके साथ ही लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है और यदि नंबर के स्थान पर कुछ और लिखा जाए तो एमवी एक्ट के तहत क्या कार्रवाई हो सकती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XSMvkoY
Leave a Reply