मिहींपुरवा में टस्कर हाथी ने पुजारी का घर तोड़ा:चहलवा गांव में फसलें रौंदी, एक घंटे बाद वापस जंगल में लौटा
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के अंतर्गत गिरिजापुरी स्थित सिंचाई कॉलोनी में मंगलवार रात करीब 2 बजे एक टस्कर हाथी घुस आया। हाथी ने हनुमान मंदिर के पुजारी रामऔतार के आवास की पक्की दीवार को ढहा दिया। पुजारी रामऔतार ने बताया कि हाथी अकेला था और दीवार तोड़ने लगा था। आहट सुनकर उनकी नींद खुली और उन्होंने बाहर देखा तो हाथी को देखकर वह सहम गए। लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। इसके बाद हाथी पड़ोस के ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में भी पहुंच गया। उसने वन विभाग की चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गांव में प्रवेश किया और कुंजीलाल पुत्र शिव नारायण की एक बीघा धान की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने हाथी को भगाने के लिए हाका लगाया। करीब एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल में भाग गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन चौकी पर तैनात वन रक्षक अब्दुल सलाम को दी। वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EqjZrfS
Leave a Reply