मिशन शक्ति के तहत कक्षा 7 की स्टूडेंट बनी प्रधानाध्यापक:इटवा में छात्रा ने एक दिन संभाला स्कूल का कार्यभार
बिस्कोहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय कोहड़ौरा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक अनूठी पहल की गई। कक्षा सात की छात्रा अंजली चौधरी को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया। प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे ने अंजली को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। देखें 4 तस्वीर.. अंजली ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने सबसे पहले सभी अध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति की जांच की। शिक्षकों को समय सारिणी का पालन करने का निर्देश दिया। अंजली ने मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। रसोइयों को स्वच्छता और गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पुस्तकालय और खेलकूद सामग्री के रखरखाव पर मीना मंच के सदस्यों से चर्चा की। इको क्लब के सदस्यों के साथ विद्यालय की स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने की योजना बनाई। सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों की समस्याएं सुनीं और कक्षा 5 में गणित का पाठ भी पढ़ाया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे, विभिन्न शिक्षक, शिक्षामित्र, रसोइये और विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply