मिर्जापुर में सेल्फ डिफेंस कार्यशाला शुरू:बालिकाओं को मिलेगा एक माह का ताइक्वांडो प्रशिक्षण
मिर्जापुर में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी और समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ मड़िहान स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वक्ताओं ने बताया कि इस विद्यालय की सभी छात्राओं को एक माह तक ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मरक्षा के गुर सीख सकें। 4 तस्वीरें देखिए… महिला कल्याण विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय जमालपुर और राजगढ़ में भी एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी विजेता ने छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा विषय पर नृत्य और संगीत प्रस्तुतियाँ दीं। डॉ. मंजू यादव ने छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। नगीना सिंह और दिव्या जायसवाल ने ‘मिशन शक्ति’ से संबंधित पंपलेट्स वितरित कर योजनाओं के बारे में बताया।वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक पूजा मौर्य ने केंद्र के कार्यों और सेवाओं के बारे में बताया, साथ ही छात्राओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्य वृद्धि ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।इन कार्यशालाओं में तीन विद्यालयों की लगभग 1350 बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pJYI67b
Leave a Reply