मिर्जापुर में प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई:नगर पालिका और पुलिस की टीम ने दुकानदारों से वसूला 10,500 रुपए जुर्माना
मिर्जापुर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुकेरी बाजार, गुरहट्टी चौराहा और खोवा मंडी में छापेमारी की। टीम ने नियम तोड़ने वाले दुकानदारों से 10,500 रुपए का जुर्माना वसूला। दुकानदारों को सड़क पटरी और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। उन्हें अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है। टीम ने कहा कि शहर की स्वच्छता में लापरवाही नहीं चलेगी। 5 तस्वीरें देखें… अभियान के दौरान लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताया गया। उनसे कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करने की अपील की गई। नवरात्र में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग मांगा गया। इस अभियान में नगर पालिका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, मुख्य स्वच्छता अधिकारी मनोज कुमार सेठ और स्वच्छ भारत मिशन की टीम शामिल थी। पुलिस विभाग से सब-इंस्पेक्टर लल्लन यादव और अजीत पटेल भी मौजूद रहे। नगर पालिका प्रशासन ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply