मिर्जापुर में नवरात्र के दौरान गरबा-डांडिया पर विवाद:जागरण मंच ने प्रशासन से की रोक की मांग, अमर्यादित आचरण का लगाया आरोप
मीरजापुर में शारदीय नवरात्र के दौरान गरबा और डांडिया आयोजनों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मीरजापुर जागरण मंच ने इन आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है। मंच के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कार्यक्रमों के जरिए लव जिहाद और हिंदू विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जागरण मंच का कहना है कि आयोजक पैसों के लिए संस्कृति और परंपराओं की अवहेलना कर रहे हैं। मंच ने आरोप लगाया कि इन आयोजनों में युवा-युवतियां नशे की हालत में आते हैं। वे अनुचित वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं। मंच के अनुसार, इन कार्यक्रमों में छेड़छाड़, विवाद और मारपीट की घटनाएं होती हैं। इससे समाज में अशांति फैलती है। संस्था ने नवरात्र की गरिमा और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए इन आयोजनों को रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक गोपाल जी केशरवानी, हर्ष केसरी, विकास गोड, विजय साहू, राजीव यादव, रूपनारायण अग्रहरि, किशन चौरसिया, करण यादव, शिवा केशरवानी और विनोद अग्रहरि शामिल थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply