मिर्जापुर में अधेड़ महिला की मौत:सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

हलिया थाना क्षेत्र के हथेडा गांव में बाइक की टक्कर से एक 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना गुरुवार शाम को अदवा हलिया रोड पर हुई थी। हथेडा गांव निवासी नचक लाल की पत्नी शीला देवी अपनी गाय चराकर वापस लौट रही थीं। अदवा हलिया रोड पार करते समय एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शीला देवी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गईं। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान शीला देवी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पैदल जा रही महिला का बाइक की टक्कर से एक्सीडेंट हुआ था। इलाज के दौरान मौत की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SEY8JBv