मिर्जापुर में अज्ञात युवक की मौत:ट्रेन से गिरने से हुआ हादसा, शव के पहचान में जुटी पुलिस

मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत दर्रा गांव के पास अप लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे द्वारा भेजे गए एक मेमो के माध्यम से नरायनपुर चौकी को किसी ट्रेन से गिरे शव की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया।नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात शव ट्रेन से गिरने की सूचना पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक ने पीले रंग का हाफ पैंट और लाल रंग की गंजी पहन रखी थी। तलाशी में उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BiMLNJQ