मिट्टी के टीले में दबकर दो भाइयों की मौत:बलरामपुर में दादी के साथ घास काटने गए थे, खेलते समय मिट्‌टी ऊपर गिरी

बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के गिरगिटही गांव में शनिवार देर शाम एक हादसे में दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई। ये बच्चे अपनी दादी के साथ धोबैनिया नाले के किनारे घास काटने गए थे, तभी अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। हादसे में दादी समेत तीनों मिट्टी के नीचे दब गए। 70 वर्षीय दादी जैशनाज किसी तरह खुद को बाहर निकालने में सफल रहीं और उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। हालांकि, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाई गई, तब तक दोनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। मृतक बच्चों की पहचान आठ वर्षीय रशीद और छह वर्षीय अरियान के रूप में हुई है। बच्चों के चाचा अकराबुल ने बताया कि शाम करीब चार बजे उनकी मां जैशनाज अपने पोतों के साथ घास काटने नाले के पास गई थीं। घास काटते समय कटान की दरार के चलते मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर, हरैया थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BCj9M1b