मायावती पर आजम बोले- उनकी बहुत इज्जत करता हूं:यह बात उन तक कैसे पहुंची, मुझे पता नहीं; बसपा में जाने की कयासों पर दिया जवाब

आजम खान ने मायावती के उस बयान पर जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी से चोरी छिपे नहीं मिलती। आजम ने कहा- मैं इस पर थोड़ा दुख जाहिर करता हूं। उन्हें कैसी खबर पहुंची, यह मुझे पता नहीं। मैं उनका ही नहीं, पूरा देश उनका बहुत सम्मान करता है और वे इसकी हक़दार भी हैं। मेरा उनसे या उनके पद से कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। वह एक बड़ी नेता हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। अगर किसी माध्यम से उन्हें ऐसी कोई खबर पहुंची। जिससे उन्हें दुख पहुंचा हो, तो मुझे अफसोस है। मेरी नजर में उनकी अहमियत है। मेरे दिल में उनके लिए कोई कमी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी। वह बड़ी सांसद हैं, मैं तो एक छोटा कार्यकर्ता हूं। पर जब वह रामपुर आईं थी। तब मेरी अतिथि भी रहीं। उन्होंने महसूस किया होगा कि मेरा उनके प्रति स्नेह किस तरह का है। मेरा उनसे जुड़ाव है। काशीराम से भी मेरा रिश्ता काफी पुराना है। यह शायद बहुतों को मालूम न हो। दरअसल, आजम के जेल से छूटने के बाद अफवाह उड़ी थी कि वह बसपा ज्वाइन कर सकते हैं। इन अटकलों पर मायावती ने कहा था- मैं ऐसे किसी से छिपकर नहीं मिलती, जब भी मिलती हूं, खुले में मिलती हूं। इसी को लेकर आजम ने आज जवाब दिया है। एएनआई से बातचीत में आजम खान ने कहा- मैं सुबह करीब चार बजे फज्र की नमाज पढ़ता हूं। उनसे मिलने पर आधा या एक घंटा बात हो जाती थी। मैं कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो उनको दुख पहुंचे। यदि उन्हें मुझसे कोई शिकायत रही है, तो उसके निस्तारण के लिए ज़रूर बात की जा सकती है। जरूरी नहीं कि हम केवल राजनीतिक रूप से ही मिले। हमारी कुछ मानवीय जरूरतें भी हैं जिन पर बातचीत हो सकती है। उनकी कोई राजनीतिक शिकायत है तो उसके जवाब उनके स्तर के लोग ही बेहतर तरीके से दे पाएंगे। मैं पिछले 8–10 वर्षों से ऐसे हालात का सामना कर रहा हूं कि मुझे अब पता ही नहीं है कि कौन-सा पार्क कहां था। अब कहां है। अगर सत्ता में आए तो उनसे जुड़ी शिकायतों का निपटारा संभव है। कोशिश की जाएगी कि उनकी शिकायतों का समाधान हो। ………………………………. ये खबर भी पढ़ें… आजम बोले- मुकदमा चला तो फिर जेल चले जाएंगे:रामपुर सांसद को बड़ा आलिम कहा, मिलने क्यों नहीं आए, वजह बताई ‘मैंने रामपुर की पहचान कलम से करना चाही, उसकी सजा इतनी तो नहीं मिलनी चाहिए, जितनी मिल रही है। मैं चोर हूं। मुझ चोर पर डकैती की धाराएं लगा दी गईं।’ ये दर्द है सपा के कद्दावर नेता आजम खान का, जो उन्होंने ‘दैनिक भास्कर’ से विशेष बातचीत में बयां किया। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RTUuvoc