मानव तस्कर का आरोपी जुनैद फरार घोषित:फतेहपुर में कोर्ट ने घर में नोटिस लगाया, कोर्ट ने होना होगा पेश

फतेहपुर के खखरेरू निवासी जुनैद मानव तस्करी के एक गंभीर मामले में आरोपी है। उसे न्यायालय ने फरार घोषित कर दिया है। कोर्ट ने जुनैद के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई लखनऊ कमिश्नरेट की मानव तस्करी इकाई द्वारा दर्ज मुकदमे से संबंधित है। जुनैद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 और 370 के तहत आरोप हैं। लखनऊ पुलिस ने जारी नोटिस में स्पष्ट किया है कि यदि जुनैद निर्धारित समयावधि में अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर नोटिस चस्प किया है। पुलिस का कहना है यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस के द्वारा किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LSaxc9s