महोबा में 550 प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू:तालाब में पानी अधिक होने से विशेष इंतजाम, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
महोबा में नौ दिवसीय आराधना के बाद देवी प्रतिमाओं का विसर्जन कीरत सागर तालाब में शुरू हो गया है। तालाब में पानी का स्तर अधिक होने के कारण पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में कुल 550 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है, जिसमें महोबा कस्बे की 177 प्रतिमाएं शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल के साथ तालाब के तट का जायजा लिया और पंडाल समिति के सदस्यों से सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि सभी मूर्तियों का विसर्जन रात 9 बजे तक सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है। विसर्जन के दौरान डीजे को गेट पर रोका गया है। सुरक्षा के लिए गोताखोरों और नगर पालिका की टीम को विशेष रूप से तैनात किया गया है। एसपी ने लोगों से प्रशासन और पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं का पालन करने और बेरीकेटिंग व अन्य सुरक्षा उपायों के साथ ही विसर्जन करने की अपील की, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने बताया कि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान पुलिस, राजस्व और पालिका प्रशासन की टीमें मुस्तैद हैं। कुल 30 गोताखोर और 25 नगर पालिका कर्मचारी विसर्जन की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t58IUK2
Leave a Reply