महोबा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:अचानक खून की उल्टियां हुईं, पति बोला- पहले से नहीं थी कोई बीमारी

महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में एक 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रेखा पत्नी पवन कुशवाहा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेखा रात में घर पर खाना बना रही थी। खाना बनने के बाद जब पति पवन उसे अपने पिता को देने जा रहा था, तभी अचानक रेखा की तबीयत बिगड़ गई। उसने खून की उल्टियां करना शुरू कर दिया। परिवारजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रेखा के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें चार वर्षीय बेटा यश और दो वर्षीय बेटा रास शामिल हैं। परिवार के अनुसार, महिला पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं थी। ऐसे में अचानक हुई इस मौत को लेकर ग्रामीणों और परिजनों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं। पनवाड़ी पुलिस का कहना है कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IKYJBP7