महोबा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:युवक की मौत, तीन लोग गंभीर घायल; हायर सेंटर रेफर
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के पास शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सिजहरी गांव निवासी छोटू पुत्र पुरुषोत्तम अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान कानपुर-सागर हाईवे पर निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के पास छतरपुर की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर मोहल्ला समदनगर निवासी दिलीप गुप्ता और उसके दो दोस्त विक्की व विकास सवार थे। आमने-सामने की इस जोरदार टक्कर से दोनों बाइकों को भारी नुकसान हुआ और चारों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। घायलों में दिलीप गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। विक्की और विकास का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CZnrWoS
Leave a Reply