महोबा में दो पालियों में 12 अक्टूबर को PCS परीक्षा:9 केंद्रों पर 3727 परीक्षार्थी होंगे शामिल, प्रशासन अलर्ट
महोबा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर को जिले के 9 केंद्रों पर दो पालियों में होगी, जिसमें कुल 3727 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि परीक्षा के लिए श्रीनगर में एक, चरखारी में तीन और महोबा मुख्यालय में पांच केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस और रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। साथ ही, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्रों तक पहुँच सकें। अपर जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से सही सेंटर कोड की जानकारी लेने और ऐसे सामान न लाने का अनुरोध किया। जिससे उन्हें परेशानी हो। विशेष रूप से महिलाओं को आभूषणों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ये कर्मी अभ्यर्थियों की जाँच और नकल रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। केंद्रों की 200 मीटर परिधि में सभी दुकानें और कैफे बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु संचालन और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U8wx0rF
Leave a Reply