महुली रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसा:दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक जिला अस्पताल रेफर

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में महुली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लिलासी बीजपुर निवासी सुनील शर्मा (40) अपने ससुराल महुली आए हुए थे। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वे ससुराल से जाताजुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महुली रेलवे स्टेशन से पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक चला रहे युवक की पहचान जाताजुआ निवासी सतीश कुमार (27) पुत्र स्वर्गीय उमेश कुमार के रूप में हुई है, जो दवा लेकर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सुनील शर्मा को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जबकि सतीश कुमार को परिजन निजी साधन से अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर सुनील के मुताबिक, सुनील शर्मा के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, सतीश कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महुली रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क संकरी और भीड़भाड़ वाली है, जिसके कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2hbldpf